Breaking
22 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

अटेवा पेंशन बचाओ मंच की लखनऊ मंडल की एक बैठक आज सोमवार को मंडलीय कार्यालय आदर्श विहार कॉलोनी बुद्धेश्वर लखनऊ में हुई। बैठक मंडलीय पर्यवेक्षक डॉ संदीप वर्मा व मंडल अध्यक्ष डॉ आशीष वर्मा के नेतृत्व में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु थे।

बैठक में लखनऊ मंडल के सभी जनपदों यथा लखनऊ सीतापुर हरदोई उन्नाव लखीमपुर खीरी रायबरेली जनपदों के जिला संयोजक महामंत्री कोषाध्यक्ष ने भाग लिया। 30 जनवरी 2020 को लखनऊ मंडल का मंडलीय सम्मेलन कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। संगठन को मजबूत करने हेतु प्रतिमाह बैठक व मंडल स्तर की बैठक हर तीसरे माह करने का भी निर्णय लिया गया तथा अटेवा से सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों को जोड़ने हेतु पर्यवेक्षक द्वारा प्रतिमाह अपने जिला संयोजकों से संवाद कर संगठन को मजबूत करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अटेवा के संघर्ष की वजह से अब देश का मुद्दा बन गया है। अब राजनैतिक दल भी पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को अपने घोषणापत्र में स्थान देने लगे हैं। हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने घोषणापत्र में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को रखकर विधानसभा चुनावों में कर्मचारियों का वोट हासिल करने में सफल रहे हैं। इसलिये अब राजनैतिक दलों के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रमुखता से उठने लगा है।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि डॉ राजेश यादव ने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया के लगातार प्रभाव से यह मुद्दा अब देश का मुद्दा बन गया है। मीडिया जन मुद्दों को जनता तक पहुचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है इसलिये अब प्रत्येक जिले में जिला संयोजक मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारी ट्विटर पर कम से कम 100 अकॉउंट बनाकर ट्विटर के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को पूरे विश्व मे पहुचायें और पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को मजबूत करें।

बैठक में मुख्य रूप से डॉ रमेश चंद्र त्रिपाठी, ओ पी कनौजिया, रजत प्रकाश, विक्रमादित्य मौर्य, महेंद्र पाल, विश्वनाथ मौर्य, अखिलेश सिंह, प्रभाकर मिश्र, डॉ जैनुल खान, ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी, नीरज पटेल, मो आरिफ, सरला वर्मा, राजेन्द्र मौर्य, नवल अवस्थी, बलवीर सिंह, राजीव कुमार, राजेश पांडेय, डॉ नंद लाल, साधो सिंह, नरेंद्र यादव, राकेश कुमार, वीरेंद्र वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

By #AARECH