Breaking
22 Nov 2024, Fri

आख़िर क्यों बीजेपी ने काटा आडवाणी का टिकट!

adwani not get ticket of loksabha election 1 220319

नई दिल्ली:
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। नरेंद्र मोदी दोबारा वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी की जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव मैदान में उतरेंगे। माना जा रहा है कि आडवाणी खुद रिटायर नहीं हो रहे थे, ऐसे में पार्टी ने यह कदम उठाया।

8 बार सांसद रहे आडवाणी पहली लिस्ट में नहीं, मुरली मनोहर पर सस्पेंस
91 साल के आडवाणी ने 1989 में अपना पहला लोकसभा चुनाव दिल्ली से जीता था। इसके बाद से 2014 तक वे लगातार 8 बार लोकसभा सदस्य रहे। इनमें से गांधीनगर से उन्होंने 6 बार चुनाव जीता। 85 साल के मुरली मनोहर जोशी ने पिछली बार मोदी के लिए वाराणसी सीट छोड़कर कानपुर से चुनाव लड़ा था और जीता था। भाजपा की पहली लिस्ट में कानपुर के बारे में अभी घोषणा नहीं की गई है।

By #AARECH