Breaking
23 Dec 2024, Mon

एडवोकेट आज़म ख़ान ज़िला एकीकरण समिति के सदस्य बने

मोहम्मद शारिक ख़ान

जौनपुर, यूपी
एडवोकेट आज़म ख़ान को राज्य एकीकरण परिषद की ज़िला समिति में सदस्य बनाया गया है। आज़म ख़ान समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश मीडिया प्रभारी हैं। राज्य एकीकरण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आबिद रज़ा है। आज़म ख़ान को समिति में सदस्य बनाए जाने पर कई लोगों ने मुबारकबाद दी है।

पीएनएस से बात करते हुए आज़म ख़ान ने बताया कि वह ज़िले में सांप्रदायिक सौहार्द और भाई चारा कायम करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार लोगों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।

जौनपुर की ज़िला एकीकरण समिति के सचिव और ज़िले के मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद ने बताया कि मीडिया प्रभारी आज़म ख़ान को समिति का सदस्य नामित किया है। इसके साथ ही अनवारुल हक को भी सदस्य बनाया गया है। एकीकरण समिति के सचिव ने बताया कि समिति की बैठक 16 सितंबर 2016 को होगी। इसमें सभी सदस्यों को बुलाया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के ज़िलाध्यक्ष राजबहादुर यादव करेंगे। राजबहादुर यादव ज़िला पंचायत अध्यक्ष हैं।