Breaking
21 Nov 2024, Thu

लखनऊ, यूपी

लॉकडाउन के बीच शहर की जनता को कोई भी समस्या न होने पाए इसके लिए प्रशासन के तमाम अधिकारी जी-जान से अपने फ़र्ज़ को अदा करने में जुटे हुए हैं। न ड्यूटी पर जाने का कोई समय रहता है न लौटने का। अगर कुछ है तो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान का दृढ़ संकल्प।

लखनऊ डीएम ऑफिस से सम्बद्ध 2016 बैच की एसडीएम रोशनी यादव अपने घर में सबसे बड़ी हैं। उनके मां-बाप गांव में हैं और शहर में उनके छोटे भाई-बहन साथ में रहते हैं। जिनकी देख-रेख की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर है।

वह डीएम कंट्रोल रूम में आने वाली शहरवासियों की सैकड़ों समस्याओं को सुन रहीं हैं साथ ही साथ उनका त्वरित समाधान भी निकाल रहीं हैं। समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के लिए तुरंत दिशा-निर्देश जारी करती हैं। इसके बाद शिकायतकर्ता को कॉल कर उनसे पता भी करतीं हैं कि उनकी समस्या का समाधान हुआ कि नहीं।

ये सिलसिला लगातार चल रहा है और फ़र्ज़ के आगे वह अपने छोटे भाई-बहनों की भी देख-रेख नहीं कर पा रहीं है। वह घर इतना देर से पहुंचती हैं कि तब तक सब सो जाते हैं और सुबह ड्यूटी पर भी जल्दी निकलना होता है।

इस बीच वह व्यक्तिगत रूप से भी ज़रूरतमंदों की हरसंभव मदद कर रहीं हैं फिर चाहे वो खाद्य सामग्री पहुंचाना हो या फिर मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाना हो।

By #AARECH