Breaking
20 Apr 2025, Sun

रविवार शाम को जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी के कैंपस दर्जनों नकाबपोश गुंडे-बदमाश घुस गए और कैंपस में छात्रों और शिक्षकों को लोहे की रॉड, डंडों से धावा बोल दिया। इस समय गुंडे अपना मुँह ढंके हुए थे, में गेट की स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी गई थीं।

ये गुंडे दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में जेएनयू कैंपस में घुसे और करीब 20 छात्रों को लहूलुहान कर दिया, जिससे ये जान पड़ता है कि ये एक प्रायोजित हमला था। जिस समय छात्रों पर हमला हुआ उस समय छात्र हॉस्टल फीस वृद्धि के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।

हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को बुरी तरह से मारा गया है जिसमें उनका सिर फट गया है। बदमाशों में जेएनयू में घुसकर सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।

प्रसिद्द अभिनेता सुशांत सिंह ने ट्वीट करके JNU को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने लिखा कि, “स्ट्रीट लाइट और इंटरनेट बंद करके, सीसीटीवी कैमरे तोड़ कर और मुँह छिपा कर चोर और आतंकवादी आते हैं, देशभक्त नहीं।”

बता दें कि मोदी सरकार आने के बाद जेएनयू दक्षिणपंथी लोगों और संगठनों के निशाने पर पहले से ही था। क्योंकि विश्वविद्यालय के छात्र मोदी सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हैं, जो सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गई थी। जेएनयू के छात्र मोदी सरकार पर ये भी आरोप लगाते रहे हैं कि मोदी सरकार जेएनयू समेत उन सभी विश्विद्यालयों को बर्बाद करना चाहती है जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं।

By #AARECH