Breaking
23 Dec 2024, Mon

ज़बरदस्त सूखे की चपेट में देशभर के ATM, लोग परेशान

ATM VACANT IN ALL OVER INDIA 1 170418

नई दिल्ली

लोगों के लिए फिर एक बूरी खबर है। देश के कई राज्यों के एटीएम सूखे की चपेट में हैं। यानी इन एटीएम में ना तो कैश है और ना ही पिछले कुछ दिनों से इनमें पैसे ही डाले जा रहे हैं। एटीएम से पैसे न निकलने को एकबार फिर से नोटबंदी से जोड़कर देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक बार फिर कुछ ऐसे ही हालात कई राज्यों के एटीएम में देखने को मिल रहे हैं। वह या तो खराब हैं या फिर उसमें पैसे नहीं है।

मीडिया खबरों के अनुसार यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के अलावा गुजरात, तेलंगाना और राजस्थान में भी एटीएम मशीनों में कैश खत्म होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। वहीं दिल्ली के लोग भी ट्वीट कर एटीएम में कैश न होने की जानकारी दे रहे हैं।

देश भर के एटीएम में कैश न होने की खबर के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली बीमारी की हालत में सामने आए और कहा कि हमने देश में करेंसी की स्थिति पर समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि देश में पर्याप्त मात्रा में कैश सरकुलेशन में है और यह बैंक में मौजूद भी है। अचानक कई राज्यों से पैसों की कमी की सूचना आ रही है। उन्होंने कहा की जल्द ही इसका निवारण कर लिया जाएगा।

लगातार मोदी सरकार की हो रही किरकिरी को देखते हुए वित्त राज्य मंत्री एसपी शुक्ला ने कहा कि अभी हमारे पास 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए कैश हैं। हां कुछ राज्यों में कैस की कमी की खबर आई है लेकिन कुछ राज्यों में कैश अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए राज्यवार कमीटी का गठन किया है और आरबीआई ने भी कमेटी बना ली है जो एक राज्य से दूसरे राज्यों में कैश की किल्लत को दूर करने की कोशिश करेंगे। शुक्ला ने कहा कि तीन दिनों के भीतर देश के एटीएम में पैसे होंगे।