Breaking
22 Dec 2024, Sun

मुस्लिम होने की वजह से लड़की पर फेंका गया तेज़ाब

हरिद्वार, उत्तराखंड

जिले में दो बाईक सवारों ने 20 साल की एमकॉम कर रही मुस्लिम छात्रा पर सोमवार को तेजाब फेंक दिया। घायल अवस्था में छात्रा को यहां एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज़ाब फेंके वाले बाइक सवार को पुलिस तलाश कर रही है। खबरों के मुताबिक, छात्रा पीजी कॉलेज में एमकॉम फस्ट इयर की छात्रा है। छात्रा की फैमिली सिडकुल थाना क्षेत्र की रहने वाली है। सोमवार को छात्रा अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी जैसे ही वो लाल पुल के पास पहुंची इस दौरान काली पलसर बाइक पर सवार दो युवक वहां आए और उनमें से एक ने छात्रा से बातचीत शुरू की। तभी दूसरे युवक ने कांच की बोतल में भरा तेजाब छात्रा की ओर फेंक दिया।

अचानक हुए इस हमले से छात्रा थोड़ा मुड़ गई और तेज़ाब की बोतल कमर पर बंधे बैग से जा टकराई। तेजाब की छींटे छात्रा के कमर और गले पर गिरे। इसके दोनों अरोपी वहां से फरार हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने छात्रा भूमा अनिकेतन अस्‍पताल ले गए। शुरूआती उपचार के बाद छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया गया।

बता दें कि तीन दिन पहले पीड़िता ने सिडकुल थाने में सुधीर सिंह तोमर नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। सुधीर आर्मी में रह चुका है और वह 25 मई को भी छात्रा के घर आया था। दरअसल इस मुस्लिम परिवार का घर ऐसी कालोनी में है जहां हिंदू बहुल्य हैं। सुधीर और उसके लोग उस पर दबाव डाल रहे हैं कि वह अपना घर बेचकर यहां से चली जाए। छात्रा का ये भी आरोप है कि आर्मी के पूर्व जवान उसके मुस्लिम होने पर भी अपशब्द कह रहा था।