तेहरान, ईरान
गल्फ देशों में बढ़े आतंकी खतरे की खबर पहले से आ रही थी। इस बीच आज ईरान पर एक बार फिर बड़े हमले की खबर सामने आई है। ईरानी मीडिया की खबर के मुताबिक इस बार ईरान की संसद को निशाना बनाया गया है और बड़ा आतंवादी हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान की संसद में फायरिंग हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावरों ने संसद परिसर में लोगों को बंधक भी बना लिया है। अब तक इस हमले में दो सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है। इस हमले के अलावा ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिणी हिस्से में भी गोलीबारी की खबर आ रही है। अभी ये साफ नहीं हो पाया कि इस गोलाबारी में कितने लोग घायल हुए हैं या फिर किसी की मौत हुई है।
संसद में हमले से एक गार्ड की मौत हो गई है, जबिक 5 से ज्यादा घायल हो गए हैं। मीडिया के मुताबिक ईरान की संसद के अलावा यहां के इलाके खुमैनी की दरगाह पर ओपन फायरिंग की गई है। इसमें 8 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। ईरानी सुरक्षा कर्मियों ने दोनों जगहों पर घोराबंदी कर रखी है।