Breaking
23 Dec 2024, Mon

जौनपुर: तालाब पाट रहे भू-माफिया के ट्रैक्टर ने दो यूवकों को रौंदा

MANI KALAN LAND MAFIA ACCIDENT 3 270319

लखनऊ, यूपी

ज़िले के खेतासराय थाना अंतर्गत मानीकलां गांव में भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से तालाब पाटने के लिए काम पर लगे ट्रैक्टर ने दो यूवकों को रौंद दिया। ये एक्सीडेंट मंगलवार की देर शाम पेश आया। इसके बाद क्षेत्र में कोहराम फैल गया। तत्काल घायल युवकों को ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। दूसरी तरफ ट्रैक्टर चालक मौके को देखते हुए फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

पूरा मामला मानीकलां गांव के है जहां एक भू-माफिया अवैध तरीके से तालाब पाट रहा है। इस तालाब का केस कोर्ट में विचाराधीन है। दरअसल भू-माफिया पुलिस और तहसीलदार की शह पर अवैध तरीके तालाब पाट रहा है। इस काम में उसने दर्जनों ट्रैक्टर लगा रखा है। मंगलवार की रात मिट्टी लाद कर आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इसके दोनों यूवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घयाल दोनों युवक मामा-भांजे बताए जाते हैं। घायलों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां गम्भीर रूप से घायल भांजे की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना के चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार सोंगर गांव निवासी 22 वर्षीय अबू जैद पुत्र मोहम्मद जावेद वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

आरोपियों को बचाने में जुटी पुलिस
इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष पर पहले ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उनकी और तहसीलदार की शह पर भू-माफिया अवैध तरीके से तालाब पाट कर कब्ज़ा करने में लगा है। अब भू-माफिया के काम में लगे ट्रैक्टर ने दो लोगों को रौंद दिया लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं और न ही तालाब पाटने का काम बंद कराया।