Breaking
22 Dec 2024, Sun

जोधपुर, राजस्थान

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) से संयुक्त महासचिव प्रत्याशी सुनील बिश्नोई को हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया। रातानाडा थाना पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। जांच व तलाशी में उसके पास कोई हथियार नहीं मिला। कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को उसे जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया।

थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह के अनुसार एबीवीपी से संयुक्त महासचिव प्रत्याशी सुनील बिश्नोई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वो खेड़ी सालवा गांव में विष्णु की ढाणी का रहने वाला है। हथियारों के साथ उसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई थी। इस बारे में पूछताछ व जांच के लिए उसे थाने लाया गया। उसके पास कोई हथियार नहीं मिला।

जांच में सामने आया कि किसी मित्र या परिचित के लाइसेंस वाले हथियारों के साथ उसने फोटो खिंचवाए थे और वो सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे। इस संबंध में संभावित जगहों पर तलाशी भी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सुनील को मंगलवार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिए गए।

By #AARECH