Breaking
22 Dec 2024, Sun

पटना (बिहार) ।

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज और उसके साथियों पर गुरुवार को जानलेवा हमला किया गया। ये हमला एक गिरोह द्वारा किया गया। इस हमले में दिव्यांशु भारद्वाज को काफी चोटें आई हैं और उनका का सिर फट गया है। उसे गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। हमले में दिव्यांशु के दो साथी भी घायल हुए हैं।

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज पर हमले का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर लगा है। एबीवीपी पर इससे पहले भी मारपीट की कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप लगा है।

दिव्यांशु भारद्वाज पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में अपने समर्थकों को साथ लेकर अपने समर्थकों के साथ प्रचार करने निकले थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसपर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने किसी तरह दिव्यांशु को बचाकर अस्पताल पहुंचाया।