Breaking
22 Dec 2024, Sun

कोरोना वायरस से तबाही का सिलसिला जारी है। दुनियाभर में इस वायरस ने अब तक तकरीबन 8800 लोगों की जान ले ली है। वहीं भारत में इससे 4 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे संक्रमित तकरीबन 166 मामले सामने आए हैं। इस तबाही के बीच मोदी कैबिनेट के मंत्रियों की बेतुकी हरकतें और अजीबोगरीब बयान सामने आ रहे हैं।

कभी केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ‘कोरोना गो बैक’ के नारे लगाते नज़र आ रहे हैं तो कभी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे धूप से कोरोना को भगाते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, गुरुवार को अश्विनी चौबे मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि कोरोना से निपटने के लिए क्या करना चाहिए। इसके जवाब में मंत्री जी ने अजीब ही नुस्ख़ा बता डाला। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचना है तो धूप सेकें।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हर रोज 15 मिनट धूप यानी सनलाइट में रहने से वायरस खत्म हो जाएगा”। उन्होंने कहा, “11 बजे से 2 बजे तक सूर्य की रौशनी तेज होती है। ऐसे में हम लोगों 10-15 मिनट अगर धूप सेकते हैं। उससे लाभ होगा। विटामिन डी शरीर को मिलेगा। हमारी इम्यूनिटी बढ़ेगी और साथ ही ऐसे वायरस समाप्त होंगे”।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना से बचने के लिए अजीबोगरीब हरकत की थी। उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए गो-कोरोना, गो-कोरोना के नारे लगाए थे। उनके इन नारों का वीडियो भा सामने आया था। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

By #AARECH