मऊ, यूपी
मऊ से बीएसपी के विधायक मुख्तार अंसारी की बीमारी पर राजनीतिक लड़ाई लड़ रहा परिवार सामाजिक कामों को पीछे नहीं छोड़ रहा है। मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी सर्दी की रात मंदिरों के पुजारी को रजाईयां बांटते देखे गए। दरअसल अंसारी परिवार गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिये जाना जाता है और अब्बास अंसारी परिवार की उसी तहज़ीब को आगे बढ़ा रहे हैं।
मालूम हो कि मकर संक्रांति के अवसर मंदिरों में पूजा होती है। मंदिर के पुजारी ऐसे में देर रात तक जगते रहते हैं। भारी सर्दी के चलते उन्हें ठंडी लगने की संभावना बनी रहती है। इसी को देखते हुए घोसी लोक सभा से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके अब्बास अंसारी शाम होते ही अपने काफिले के साथ निकल पड़े। उन्होंने शहर के हर मंदिर में जाकर पुजारी से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने रजाईयां दी। ठंड में रजाईयां पाकर पुजारी काफी खुश नज़र आए और उन्हें अब्बास अंसारी को आशीर्वाद दिया।
अब्बास अंसारी का काफिला देर रात तक पूरे शहर में धूमता रहा और करीब शहर के हर मंदिर में गया। आशीर्वाद पाने के बाद अब्बास अंसारी ने कहा कि वह बहुत खुश है कि उन्हें अपने बुज़ुर्ग पुजारियों का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन्ही लोगों की दुआओं और आशीर्वाद की वजह से उनके पिता को कुछ नहीं हुआ। अब्बास अंसारी इससे पहले भी गरीबों में रजाई और कंबल बांट चुके हैं।