Breaking
15 Mar 2025, Sat

एक्सीडेंट में फिर बाल-बाल बचे अब्बास अंसारी

ABBAS ANSARI ACCIDENT IN EXPRESS WAY 1 031117

लखनऊ, यूपी

बीएसपी के युवा नेता और मऊ की घोसी सीट से विधान सभा चुनाव लड़ चुके अब्बास अंसारी की कार का एक्सीडेंट हो गया। ये एक्सीडेंट शुक्रवार की रात दिल्ली से लखनऊ लौटते वक्त आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हुआ। इस एक्सीडेंट में अब्बास अंसारी बात-बाल बच गए जबकि उनक् साथी इसरायल अंसारी के कंधे में फ्रेक्चर हो गया है। इससे पहले 11 मार्च 2016 को लखनऊ सुल्तानपुर रोड पर भी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उन्हें चोटें आ थी।  मालूम हो कि अब्बास अंसारी मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र हैं।

अब्बास अंसारी ने अपने शोसल मीडिया एकाउंट पर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक्सीडेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अल्लाह के करम से हम सभी लोग बाल बाल बच गये हैं एक हमारे साथी इसराइल अंसारी के कंधे में हल्का फ्रेक्चर हुआ है बाकी हम सभी लोग आप सबकी दुआओं से सुरक्षित है, उन्होंने लिखा कि लाखो करोड़ों गरीबों मजलूमों बेसहारों की दुआओं ने आज बड़े हादसे को टाल दिया है।

मालूम हो कि अब्बास अंसारी नेशनल शूटर हैं और शूटिंग में वो पदक भी जीत चुके हैं। अब्बास अंसारी दिल्ली में आयोजित राईफल शूटिंग में भाग लेने के लिये दिल्ली आये थे। दिल्ली से लौटते वक्त आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ पहुंचने से पहले ही मेहंदीगंज के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था।