Breaking
22 Dec 2024, Sun

कपिल मिश्रा पर भड़के संजय सिंह, बोले- काश! इस गुंडे को जेल में डाल दिया होता तो दिल्ली जलती नहीं

AAP MLA SANJAY SINGH SLAMS KAPIL MISHRA 1 250220

नई दिल्ली

दिल्ली के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्विट करते हुए बोला कि, अभी भी करावल नगर के इलाक़े में हिंसा हो रही है दंगाई किसी दल या समुदाय जाति या धर्म का हो उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाला जाए।

उन्होंने आगे लिखा कि, काश समय रहते इस भाजपाई गुंडे पर पुलिस ने कार्यवाही की होती तो आज हालात इतने भयावह नही होते हैरानी है अभी तक इसको गिरफ़्तार क्यों नही किया गया?

दो दिन पहले मॉडल टाउन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस के सामने भड़काऊ बयान दिया था। जिसमें धमकी देते हुए कहा था कि, ट्रंप के जाने से पहले एंटी सीएए एनआरसी प्रदर्शनकारी विरोध खत्म कर दें वरना हम दिल्ली पुलिस की भी नहीं सुनेंगे।

बताया जा रहा है कि, कपिल मिश्रा के इस भड़काऊ बयान के बाद जगह जगह हिंसा शुरू हो गई। जिसमें अबतक 5 लोगों की जान चली गई।

आपको बता दें कि, कपिल मिश्रा का यह पहला भड़काऊ बयान नहीं है इससे पहले वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में रैली निकालकर देश के गद्दारों को गोली मारो के नारे भी लगवा चुका है। इतना ही नहीं कपिल मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विधानसभा में लड़की का पीछा कराने का आरोप लगा चुका है।

By #AARECH