Breaking
2 Apr 2025, Wed

ऐसा खेल मैदान जहां तीनों अंसारी भाई एकसाथ खेलते थे क्रिकेट मैच

MOHAMMABAD CRICKET TOURNAMENT INAUGURATION 2 190218

गाज़ीपुर, यूपी

मोहम्मदाबाद के लोगों के लिए खुशगवार लम्हा है, जब अफज़ाल अंसारी और सिबगतुल्लाह अंसारी क्रिकेट की पिच पर उतरे। एक तरफ सिबगतुल्लाह अंसारी ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की तो दूसरी तरफ सामने अफ़ज़ल अंसारी बैटिंग कर रहे थे। ये नज़ारा था मोहम्मदबाद में शुरु हुए क्रिकेट टोर्नामेंट का। इसके बाद शुएब अंसारी ने बल्ला संभाला तो गेदबाज़ी के लिए अफज़ाल अंसारी सामने सामने आए। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने जमकर हौसला बढ़ाया।

MOHAMMABAD CRICKET TOURNAMENT INAUGURATION 1 190218

ज़िले के मोहम्मदबाद के लिए प्रेमियों के लिए ये ऐतिहासिक दिन है। इस मैदान से हम लोगों का बेहद लगाव है। हम लोग यहां पर हमेशा खेलने आते थे। स्वर्गीय कांताराम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर पूर्व सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट हम सब के दिल के करीब है। स्थानीय कृषि मंडी समिति युसुफपुर के इस मैदान पर 19 साल बाद दुबारा टूर्नामेंट के शुरू होने से हम सभी लोग खुश हैं।

इस मौके पर अफज़ाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार अंसारी का न होना सभी को खलता है। हमें न्याय पर विश्वास है और वो जल्द ही सभी आरोपों से बरी होकर बाहर आएंगे। उदघाटन समारोह में भारी संख्या में स्थानी लोग मौजूद रहे।

MOHAMMABAD CRICKET TOURNAMENT INAUGURATION 3 190218