Breaking
22 Dec 2024, Sun

मशहूर शायर डॉ मुजाहिद फराज़ ने बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन की कमान संभाली

BUMS DOCTORS ASSOCIATION MORADABAD UNIT 2 310118

मुरादाबाद, यूपी

यूनानी पद्दति के विकास और उनके जुड़े लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाने की कोशिश में जुटी बीयूएमएस डाक्टर्स एसोसिएशन को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब न सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि पूरी दुनिया में उर्दू अदब में ऊंचा मुकाम रखने वाले मशहूर शायर डॉ मुजाहिद फराज़ ने एसोसिएशन से जुड़ने का फैसला किया है। डॉ मुजाहिद फराज़ को एसोसिएशन की एक मीटिंग में मुरादाबाद का ज़िलाध्यक्ष बनाया गया है।

मुरादाबाद में एसोसिएशन के गठन के लिए डॉ नाज़िम ख़ान को अस्थायी प्रभारी बनाया गया था। उन्होंने ज़िलें में तमाम बीयूएमएस डाक्टरों से मुलाकात की और एसोसिएशन से जुड़ने और ज़िले में एसोसिएशन की यूनिट बनाने के लिए कोशिश की। डॉ नाज़िम ने पीएनएस को बताया कि ज़िले में सभी डाक्टरों की राय थी कि सर्वसम्मति से मशहूर शायर और तिब्बे यूनानी की शान डॉ मुजाहिद फराज़ को ज़िले की सदारत सौंपी जाए। इसके साथ ही डॉक्टरों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले सीनियर प्रेक्टिशनर डॉ फहीम अहमद बेग को ज़िले का महासचिव बनाया गया है। दोनों पदों पर फैसले सर्वसम्मति से किए गए।

BUMS DOCTORS ASSOCIATION MORADABAD UNIT 1 310118

कौन लोग रहे मौजूद
मुरादाबाद ज़िला कमेटी के गठन के मौके पर शहर के तकरीबन सभी नामी यूनानी डाक्टर्स मौजूद रहे। इस मौके पर खासतौर से डॉ हाफिज़ उबैद, डॉ एम शहज़ाद, डॉ सदफ जमाल, डॉ उबैद उर रहमान, डॉ कमर जीशान तोराबी, डॉ मोहसिन बरनी, डॉ इरशाद हुसैन, नाज़िम खान समेत कई डाक्टर्स मौजूद थे।

मशहूर शायर डॉ मुजाहिद फराज़
डॉ मुजाहिद फराज़ तिब्बे यूनानी से जुड़े ऐसे डॉक्टर हैं जिन्होंने चिकित्सा सेवा के साथ शायरी की दुनिया में भी अपना नाम कमाया है। उर्दू अदब और मुशायरों के लिए वो एक जाना-पहचाना नाम हैं। मुल्क के तकरीबन हर शहर में मुशायरों में उनकी नुमाएंदगी रही है। वहीं कुवैत, सऊदी अरब से लेकर कई दूसरे मुल्कों के मुशायरों में उनकी शिरकत रही है।

डॉ मुजाहिद फराज़ का स्वागत
डॉ मुजाहिद फराज़ के मुरादाबाद के ज़िलाध्यक्ष बनने पर बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अब्दुल हलीम, महासचिव डॉ जावेद हसन बेग, ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ नियाज़ अहमद, ट्रेज़रर डॉ अनीस सिद्दीकी ने स्वागत किया है। अध्यक्ष डॉ हलीम ने कहा कि ऐसी शक्सियत के जुड़ने से एसोसिएशन को काफी फायदा होगा और तिब्बे यूनानी के विकास के लिए लड़ी जा रही लड़ाई को और मज़बूती मिलेगी।