Breaking
23 Dec 2024, Mon

अवैध वसूली रोकने पर पुलिसवालों ने IPS पर किया जानलेवा हमला

POLICE ATTACK ON IPS AND HIS TEAM IN BANDA 1 280118

बांदा, यूपी

राजधानी लखनऊ में डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय से भेजी गई स्पेशल जांच पुलिस टीम पर पुलिस वालों ने ही जानलेवा हमला कर दिया। ज़िले में बालू से भरे ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत डीजीपी ओ पी सिंह को जब मिली तो उन्होंने स्पेशल टीम भेजी। टीम ने ज़िले में डेरा डाला और जांच करने पर मौके से ही पुलिस वालों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के लोगों ने आईपीएस के हाथ-पैर तोड़ दिए।

यूपी में नए तेज तर्रार डीजीपी बने ओपी सिहं को जब बांदा में चल रहे अवैध खनन के बारें में सूचना मिली तो उन्होंने ज़िला पुलिस से कोई वास्ता नहीं रखा। डीजीपी दो वरिष्ठ आईपीएस और अन्य ज़िलों की फोर्स को गुपचुप तरीके से बांदा की तरफ भेज दिया। डीजीपी की स्पेशल टीम ने बांदा में छापेमारी कर ज़िले की पुलिस के मंसूबो पर पानी फेर दिया।

आईपीएस मोहित गुप्ता और हिमांशु की टीम ने रात में अचानक बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र में छापा मारा और मौरंग ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे गिरवां थाने के सिपाही समेत चार लोगों को पकड़ लिया। इस बीच लखनऊ से गई दो आईपीएस की टीम पर पुलिस टीम ने जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही आईपीएस हिमांशु के हाथ-पैर भी तोड़ दिए। मौके से पुलिस को एक मारुती कार मिली जिसे उन्होंने कब्ज़े में लेकर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।