लखनऊ, यूपी
पूर्व सांसद अफज़ाल अंसारी ने जेल में बंद अपने विधायक भाई मुख्तार अंसारी का सरकारी मशीनरी के दबाव में ठीक ढंग से इलाज नहीं किए जाने का आरोप लगाया है। पिछले दिनों मुख्तार को दिल का दौरा पड़ा था। अफज़ाल अंसारी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि नौ जनवरी को बीएसपी विधायक मुख्तार को बांदा जेल में ही दिल का दौरा पड़ने के बाद लखनऊ में एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने उन्हें 72 घंटे तक निगरानी में रखने की बात कही थी, लेकिन जल्दबाजी में सिर्फ 40 घंटे के अंदर ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पूर्व सांसद अफज़ाल ने कहा कि 11 जनवरी को जल्दबाज़ी में समुचित इलाज किए बिना ही मुख्तार को अस्पताल से छुट्टी देकर सड़क मार्ग से बांदा जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके पास पुख्ता सबूत है कि सरकारी मशीनरी के दबाव के कारण मुख्तार का पीजीआई में ठीक ढंग से इलाज नहीं किया गया।
अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार पर मऊ, गाजीपुर, लखनऊ और आगरा में मुकदमे चल रहे हैं, लिहाजा उनकी सरकार से मांग है कि उनके भाई को इन्हीं जिलों या फिर ऐसी जगह की जेल में रखा जाए, जहां किसी आपात स्थिति में उन्हें आसानी से इलाज मिल सके। मालूम हो कि मऊ से बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी को गत नौ जनवरी को दिल का दौरा पड़ने के बाद एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां से गुरुवार से उन्हें छुट्टी दे दी गई। वह बांदा जेल पहुंच गए हैं।