Breaking
16 Mar 2025, Sun

बाराबंकी: ज़हरीली शराब से मौत को अखिलेश ने बताया शर्मनाक

AKHILESH YADAV ON BARABANKI LIQUOR TRAGEDY 1 130118

लखनऊ, यूपी

यूपी के बाराबंकी में ज़हरीली शराब से अब तक 12 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि ज़िला प्रशासन इन मौतों के लिए शराब को ज़िम्मेदार नहीं मान रहा है। दूसरी तरफ प्रशासन ये भी नहीं बता पा रहा है कि आखिर ये मौके कैसे हुई। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष के आक्रामक रुख अख्तियार किया है। समाजवादी पार्टी ने ज़हरीली शराब से हुई मौतें और उनके बाद उन्हें छिपाने की घटना को शर्मनाक बताया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ज़हरीली शराब से हुई मौतों के लेकर ट्वीट किया है। अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘बाराबंकी में ज़हरीली शराब से 12 लोगों की मौत वर्तमान सरकार की नाकामी दर्शाती है. उस पर इन मौतों के सही कारण को छिपाना और ठंड को मौतों की वजह बताना उससे भी ज़्यादा शर्मनाक है. यही है आज की क़ानून-व्यवस्था की सच्चाई।’

बाराबंकी ज़हरीली शराब कांड पर अखिलेश के ट्वीट पर अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।