Breaking
26 Nov 2024, Tue

गरीबों की हिमायत करने से दिल को सुकून मिलता है: अनिल कुमार सिंह

AL FALAH SOCIETY DISTRIBUTED BLANKET IN KHETASARAI 1 020118

अहमद अज़ीम

जौनपुर, यूपी
दिल से गरीबों की हिमायत करने वालों को जिन्दगी का सच्चा सुख मिलता है। इसके लिए लोगों के अन्दर दिल में सच्ची समाजसेवा का जज्बा होना चाहिये। लोगों को जहां तक संभव हो गरीब, असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए। ऐसे नेक कार्य को करने से दिल को सकून के साथ ईश्वर भी खुश होता है। मौजूदा दौर में समाज सेवा से बढ़कर मेरे लिए और कोई सेवा नही है। ये बातें खेतासराय थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहीं।

नये साल के दूसरे दिन अल-फलाह वेलफेयर सोसाइटी, खेतासराय के तत्वाधान में कस्बा स्थित बीएम अस्पताल के समीप मंगलवार की सुबह कैम्प लगाया गया था। इस कैम्प में गरीबों, असहायों एंव वृद्धजनों को कुहासे, गलन भरी ठण्ड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरित किया गया। कंबल पाने वाले गरीब, असहाय लोगों के चेहरे खिल गये। इस कार्यक्रम में 216 लोग लाभांविंत हुए। कार्यक्रम के खेतासराय थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

सोसाइटी के अध्यक्ष व कांर्यक्रम के आयोजक फहीम अहमद ने थानाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। फहीम अहमद ने सोसाइटी के सदस्यों और सहयोगियों की सरहना की। उन्होंने कहा कि ज़रुरतमन्दों की ज़रुरत पूरा होने से समाज में सुख शांति व विकास का रास्ता प्रशस्त होता है। इससे अल्लाह की रज़ा भी हासिल होती है। सात ही साथ रोज़ी-रोजगार में बरकत भी मिलती है।

कार्क्रम का संचालन मोहम्मद असलम ने किया। कार्यक्रम के आयोजक फहीम अहमद ने लोगो का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में खासतौर पर शांतिभूषण मिश्रा, मनीषा सोनी, बेलाल अशरफ, अबसार कुरैशी, अब्दुर्रहमान, पप्पू श्रीवास्तव, नफीस खान, मोइज अहमद, वामिक समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।