Breaking
23 Dec 2024, Mon

BJP सांसद का बेतुका बयान- सेना के जवान हैं तो जान तो जाएगी ही

BJP MP FROM RAMPUR NEPAL SINGH GIVEN CONTROVERSIAL STATEMENT 1 020118

लखनऊ, यूपी

यूपी रामपुर लोक सभा सीट से बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने सेना को लेकर विवादित बयान दिया है। सांसद नेपाल सिंह ने देश के जवानों की शहादत को लेकर बेतुका बयान दिया। नेपाल सिंह ने कहा है कि सेना के जवान हैं, तो जान तो जाएगी ही। इस बयान के बाद जब विवाद बढ़ा तो तो बीजेपी सांसद ने माफी मांग ली। इसके साथ ही उन्होंने इसका दोष मीडिया पर मढ़ दिया। उन्होंने कहा कि कुछ चैनलों ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था।

बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने कहा, “ये तो रोज मरेंगे आर्मी में, कोई ऐसा देश है, जहां आर्मी का आदमी न मरता हो। गांव में भी झगड़ा होता है, तो एक न एक घायल होगा ही।” जब मीडिया ने उनसे पूछा कि ऐसी स्थिति क्यों बन रही है, इज़रायल में तो ऐसा कम होता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा- “कोई ऐसी डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे? ऐसी चीज बताओ कि गोली काम न करे, उसे करवा दें।”

दरअसल रविवार को सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि, सिक्युरिटी फोर्सेस ने सभी 3 आतंकियों को मार गिराया था। इसी मुद्दे को लेकर पत्रकारों ने सांसद नेपाल सिंह से सवाल किया था।