Breaking
23 Dec 2024, Mon

कांग्रेस का चुनाव आयोग से सवाल, किसके दबाव में उपचुनाव का एलान हुआ

CONGRESS QUESTION TO EC ON BIPOLL IN UP 1 010118

लखनऊ, यूपी

चुनाव आयोग ने आज राजस्थान के अलवर, अजमेर और बंगाल की उलबेरिया लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान किया है। तीनों सीटों पर चुनाव 29 जनवरी को होंगे। वहीं यूपी के गोरखपुर और फूलपुर सीटों के लिए चुनाव आयेाग ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। इससे चुनाव आयोग कहीं न कहीं सवालों के घेरे में खड़ा हो रहा है। ये बात कांग्रेस की तरफ से जारी एक बयान में कही गई है।

यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने जारी बयान में कहा कि जिस प्रकार गुजरात में विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा में चुनाव आयोग के ऊपर सवाल खड़े हो गये थे उसी प्रकार इन दोनों सीटों की घोषणा न करने चुनाव आयोग पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं जो हमारे लोकतंत्र के लिए और चुनाव आयेाग की निष्पक्षता के लिए कतई ठीक नहीं है।

प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने आगे कहा है कि चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि आखिर क्या कारण है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की खाली की हुई सीट और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की खाली की हुई सीट पर चुनाव की घोषणा क्यों नहीं हो रही है। क्या कोई राजनीतिक दबाव है? जनता को जानने का पूरा हक है। इसी के साथ बिहार की अररिया सीट पर भी चुनाव की घोषणा नहीं की गयी है। जबकि यह सभी 6 सीटें लगभग एक समय पर रिक्त हुई थीं।  कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग की है कि उक्त सीटों पर चुनाव आयोग राजस्थान और बंगाल की सीटों के साथ ही चुनाव करायें, ताकि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर कोई संदेह न हो सके।