लखनऊ, यूपी
गोरक्षा की बात करने वाली बीजेपी के शासन में यूपी में गाय की नीलामी होने जा रही है। ये नीलामी कोई और नहीं बल्कि राज भवन कर रहा है। इसके लिए बाकायदा अखबार में विज्ञापन दिया गया है। इस विज्ञापन में एक गाय और 9 बछड़े की नीलामी की निविदा की सूचना दी गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि, देश में गोहत्या पर कड़ी कार्यवाही की बात करने वाले बीजेपी ही राज्य में सत्ता में है। ऐसे में उसी के नाक के नीचे इस तरह का इश्तिहार लगाने का क्या मतलब है।
दरअसल ये विज्ञापन राज भवन के एक अधिकारी द्वारा दिया गया है। अब नीलामी की बात महामहिम को पता है या नहीं ये बात साफ नहीं हो पाई है। पर इस विज्ञापन में 1 गाय और 9 बछड़े की नीलामी की बात कहीं गई है। नीलामी की तारीख 9 जनवरी सुबह 11 बजे रखी गई है। नीलामी की शुरूआती 1000 रुपये से की जाएगी।
दरअसल भारत में गाय को माँ दर्जा दिया जाता है। बीजेपी नेता इसको लेकर हमेशा मुद्दा बनाते रहे हैं। गोरक्षा के नाम पर देश में पहली बार यूपी में ही अखलाक की हत्या की गई थी। उसके बाद से गोरक्षकों द्वारा अब तक तीन दर्जन से ज़्यादा लोगों को सरेआम मारा जा चुका है। पर राज भवन द्वारा जारी इस विज्ञापन पर अब विवाद हो गया है।