लखनऊ, यूपी
ईवीएम धांधली के आरोप को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। सीएम योगी के बीएसपी के दोनों मेयर के इस्तीफा देने के बयान के बाद मायावती ने फिर पलटवार किया है। बीएमपी इस मामले में काफी आक्रामक रवैया अपनाए हुए है। मायावती ने इस मामले को लेकर सीएम योगी ने चुनौती दी है कि बीजेपी अपने जीते मेयर का इस्तीफा दिलाकर बैलेट के चुनाव कराए वो अपने मेयर से इस्तीफा दिला देंगी।
बीएसपी ईवीएम मामले में अब फ्रंटफुट आकर हमला कर रही है। दरअसल नगर निकाय चुनाव में पार्टी ने ज़बरदस्त वापसी की है। मायावती का कहना है कि मेयर चुनाव में ईवीएम के माध्यम से अगर धांधली नही की गयी है तो बीएसपी की जीती हुई अलीगढ़ और मेरठ समेत कई सीटों पर पर उसके उम्मीदवार चुनाव जीत जाते। उन्होंने कहा कि मेयर की सभी 16 सीटों पर बैलेट पेपर से बीजेपी दोबारा मतदान करा ले। उसको अपनी पार्टी की असलियत के साथ-साथ पीएम नरेन्द्र मोदी के कथित ’बीजन की जीत’ का भी सही पता चल जायेगा।
बीएसपी की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि बीएसपी के दोनों मेयरों को इस्तीफा देने पर वहाँ बैलेट पेपर से दोबारा चुनाव कराने की बात मुख्यमंत्री द्वारा करना चोरी और ऊपर से सीनाजोरी की बदतर मिसाल नहीं तो और क्या है? बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने योगी को इस बयान पर जमकर लताड़ भी लगाई है।