सहारनपुर, यूपी
यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इसी बीच सहारनपुर में EVM पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि EVM में गड़बड़ी ही नहीं बल्कि पूरी धांधलेबाजी की गई है। इस निर्दलीय उम्मीदवार के आरोप में दम इसलिये भी नज़र आ रहा है, क्योंकि उसे अपना ही वोट नहीं मिला है। यहां तक की उसे एक भी वोट नही मिला है।
सहारनपुर के नूरबस्ती से सभासद पद की निर्दलीय उम्मीदवार शबाना ने EVM पर बड़े उठाएं हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने और मेरे परिवार ने तो मुझे वोट दिया था तो फिर मुझे ज़ीरों वोट कैसे मिला। शबाना के पति ने पूछा कि मैंने जो वोट दिया वो कहां गया? उन्होंने कहा कि हमारे खानदान का तीन सौ वोट है, उसके बावजूद हमें ज़ीरो वोट कैसे मिला।
शबाना के पति ने कहा कि उन्हें 900 वोट मिलने का अनुमान था लेकिन उन्हें एक भी वोट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद उनका वोट भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि ईवीएम में पूरी धांधलेबाजी की गई है। जिस कारण उन्हें खुद का वोट भी नहीं मिल पाया है।
मालूम हो कि EVM पर पहले भी सवाल उठे हैं। इससे पहले यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम पर सबसे पहले सवाल उठाये थे। अब निर्दलीय प्रत्याशी को उनका ही वोट नहीं मिलना ईवीएम की भूमिका संदिग्ध बना रहा है।