अब्दुल कय्यूम
लखनऊ, यूपी
नगर निकाय चुनाव के जैसे-जैसे रिजल्ट सामने आ रहे हैं वैसे-वैसे नये रिकार्ड बन रहे हैं। जहां कई दिग्गजों को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं युवा पीढ़ी ने इस बार ज़ोरदार इंट्री करके सबको चौका दिया है। नगर निगम चुनाव में लखनऊ की सबसे कम उम्र की उम्मीदवार को जीत वार्ड नंबर 34 तिलकनगर रकाबगंज से हासिल हुई है। यहां से निर्दलीय मैदान में उतरी सादिया रफीक ने 23 साल की उम्र में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है।
सादिया रफीक ने सपा उम्मीदवार कमलेश यादव को मात देकर जीत हासिल की है। इस चुनाव में लड़ाई सपा और बीजेपी के बीच मानी जा रही थी। मगर निर्दलीय मैदान में उतरी सादिया रफीक ने सभी चुनावी रणनीतिकारों को गलत साबित करते हुए जीत हासिल की और सबसे कम उम्र की पार्षद बन गई हैं।
सादिया रफीक समाजवादी पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी कर रही थीं। इसके लिए पहले पार्टी ने उनके नाम पर हामी भरी थी लेकिन ऐन वक्त पर उनको प्रत्याशी नहीं बनाया था। जिसके बाद वह निर्दलीय चुनावी मैदान में थीं। सादिया फिलहाल मास कम्यूनिकेशन का कोर्स कर रही है और उन्हें राजनीति में काफी दिलचस्पी है।