सऊदी अरब
सऊदी अरब की राजधानी रियाद के एयरपोर्ट के पास एक ज़ोरदार धमाका सुनाई दिया है। ख़बरों के मुताबिक सऊदी अरब ने यमन की तरफ से दागी गई एक मिसाइल को मार गिराया है। सऊदी अरब के एक टीवी चैनल अल-अरेबिया ने सऊदी वायु सेना के हवाले से खबर दी है कि मिसाइल को राजधानी के उत्तर-पूर्व में मार गिराया गया। ये मिसाइल यमन के हूती विद्रोहियों ने दागा था।
दूसरी तरफ यमन में हूती विद्रोहियों से संबंध रखने वाले एक चैनल ने कहा है कि इस मिसाइल को रियाद के किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दागा गया था। सऊदी बलों ने पहले भी हूती की मिसाइलों को मार गिराने के दावे किए हैं। इससे पहले कोई भी मिसाइल घनी आबादी वाले इलाके के इतने करीब नहीं पहुंच पाई थी। सरकारी न्यूज़ चैनल अल-अखबरिया ने कहा कि ‘मिसाइल छोटे आकार की थी’ और इससे कोई नुक़सान नहीं हुआ।
यमन में राष्ट्रप्रति अब्दराब्बुह मंसूर हादी की सरकार और हूती विद्रोहियों के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। सऊदी अरब हूती को हराने वाले अभियान की अगुवाई कर रहा है। वह 2015 से इस विद्रोही संगठन पर हवाई कार्रवाई कर रहे अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में शामिल प्रमुख देश है। संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में हुई बातचीत भी यमन में खूनखराबा रोकने में नाकाम रही है।
सऊदी अरब के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 8,600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 50 हज़ार से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हो चुके हैं। इस विवाद की वजह से 2 करोड़ से ज़्यादा लोग संकट में हैं।