कोलकाता, पश्चिम बंगाल
तृणमूल कांग्रेस से सांसद और केंद्र सरकार में पूर्व राज्य मंत्री सुल्तान अहमद का आज दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया। सुल्तान अहमद कोलकाता के उलुबेरिया से टीएमसी के सांसद थे। 64 साल के सुल्तान अहमद मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे हैं। उनके इंतकाल पर कई लोगों ने रंज-ओ-गम का इंज़हार किया है।
सुल्तान अहमद की अचानक मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गहरा शोक जताया है। ममता बनर्जी ने ट्वीटर पर लिखा है कि “सुल्तान अहमद के निधन से हैरान और दुखी हूं।”
सुल्तान अहमद को आज यानी सोमवार सुबह 11.30 बजे दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सुल्तान अहमद की जांच की और 12.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुल्तान अहमद दो बार सांसद रहे हैं। टीएमसी में आने पहले वो कांग्रेस पार्टी के टिकट पर दो बार एमएलए का चुनाव भी जीत चुके हैं।