नई दिल्ली
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है। इस फैसले के बाद ही लोगों ने उस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक मसले पर गेद केद्र के पाले में डाल दी है। फैसले के बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को कड़ी फटकार लगाई है। शाही इमाम मौलाना बुखारी ने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड ने अदालत में दोहरा रूख अपनाया।
मौलाना अहमद बुखारी ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों के बीच भ्रम पैदा किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो बोर्ड का कहना है कि तलाक-ए-बिद्दत गुनाह है तो दुसरी तरफ उसने इसे वैसे ही रहने दिया। उन्होंने कहा कि पहले तो एक बार मे तलाक दुरस्त नहीं है ऐसे लोगों का बहिष्कार किया जाएगा।
शाही इमाम मौलाना बुखारी ने कहा है कि जब कोई चीज गुनाह है तो उसे शरिया द्वारा कैसे अनुमति दी जा सकती है। दरअसल मौलाना बुखारी का गुस्सा बोर्ड के कुछ सदस्यों को लकेर हैं। वह इस मामले में खुल कर कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन सूत्रों का मानना है कि बोर्ड के कुछ सदस्यों द्वारा बोर्ड का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए करने का इलज़ाम है। यहीं वजह है कि मौलाना बुखारी बोर्ड से नाराज़ हैं।