Breaking
27 Dec 2024, Fri

जौनपुर का एक कस्बा जहां बिजली के सैकड़ों अवैध कनेक्शन

डॉ अशफाक अहमद

जौनपुर, यूपी
ज़िले में एक कस्बा ऐसा है जहां बिजली का अवैध कारोबार होता है। इस कस्बा में बिजली के सैकड़ों अवैध कनेक्शन हैं। ये बातें बिजली विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पता है। पर मोटी अवैध कमाई के चलते वे मौन हैं। दूसरी तरफ जिन लोगों ने नियम के मुताबिक बिजली का कनेक्शन लिया है और समय से बिल जमा कर रहे हैं वो अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। सैकड़ों अवैध कनेक्शन वाला ज़िले का सबसे बड़ा कस्बा है… मानी कलां।

सरकारी दावों की हवा निकली
प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद बिजली विभाग में भारी बदलाव के दावे किए गए थे। सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने और बिजली चोरी पर नकेल कसने का आदेश दिया था। पर सरकार के सौ दिन बीत जाने के बाद भी ज़िले का बिजली विभाग गहरी नींद में सो रहा है। अब सवाल ये है कि सरकार इस पर कार्रवाई कब करेगी। ज़िले के शाहगंज एसडीओ के अन्तर्गत आने वाले गांव मानी कलां में आम लोगों को कब राहत मिलेगी ये सवाल वहां की आम जनता पूछ रही है।

ज़िले का सबसे बड़ा कस्बा
मानी कलां… ज़िले का सबसे बड़ा कस्बा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कस्बे में करीब 14 सौ मकान हैं। गांव में ज़्यादातर मकान पक्के हैं। यहां कितने घरों में बिजली का कनेक्शन है इसकी गिनती विभाग के एसडीओ को पता नहीं है। अलबत्ता गांव में हर महीने करीब 3 लाख रूपये बिल के रूप में विभाग वसूली करता है। बिजली विभाग ने यहां घरों में मीटर नहीं लगाया है। यहां विभाग हर घर से फिक्स बिल वसूली करता है। यहां ज़्यादातर कनेक्शन एक किलो वाट के लगे हैं।

अवैध कनेक्शन और कई कनेक्शन
कस्बे में काफी संख्या में अवैध कनेक्शन लगे हैं। पीएनएस ने जब कस्बे का दौरा किया तो वहां सैकड़ों मल्टी कनेक्शन मिले। कई घर ऐसे मिले जिसमें एक साथ चार से पांच ट्रांसफार्मर से कनेक्शन लिए गए हैं। दरअसल यहां बिजली फाल्ट, ट्रांसफार्मर के जल जाने और लो वोल्टेज की मुख्य वजह यहीं है। यहीं नहीं कनेक्शन के लिए 500 मीटिर से ज़्यादा लंबी केबल लगाई गई है।

दो दर्जन के करीब ट्रांसफार्मर
मानी कलां कस्बे आप जिधर निकल जाएं वहीं बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा दिखाई देगा। कुछ लोग ने निजी ट्रांसफार्मर लगा रखा है तो कईयों ने दबंई करके ट्रांसफार्मर पर कब्ज़ा कर रखा है। कस्बे में करीब दो दर्जन ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इसमें 400 केवी का एक ट्रांसफार्मर, 250 केवी के 4 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इसके अलावा 100 केवी और 75 केवी के एक दर्जन से ज़्यादा ट्रांसफार्मर लगे हैं। विभाग के एसडीओ खुद स्वीकार करते हैं कि जितना कनेक्शन है उसके हिसाब से ट्रांसफार्मर बहुत ज़्यादा लगे हैं। इसके बावजूद गांव में बिजली की लो-वोल्टेज सप्लाई ने सबको परेशान कर रखा है।

क्या कहता है विभाग
पीएनएस से खास बात करते हुए एसडीओ शाहगंज सुनील कुमार ने बताया कि ये सच है कि वह कनेक्शन के हिसाब से लोडिंग बहुत ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि विभाग जल्द ही अवैध कनेक्शन, ओवरलोडिंग और कई कनेक्शन के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाने वाला है। इसके लिए बाकायदा अदिकारियों को अवगत करया गया है। अभियान में बड़े पैमाने पर पुलिस की मदद ली जाएगी।