लखनऊ, यूपी
हज-2017 पर जाने वाले लखनऊ ज़िले के चयनित हज यात्रियों का एक दिन का हज प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। ये प्रशिक्षण 8 जुलाई को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। ये प्रशिक्षण राजधानी के सरोजनी नगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में आयोजित होगा। यह जानकारी यूपी राज्य हज कमेटी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आरिफ रऊफ ने दी।
आरिफ रऊफ ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण और मुस्लिम वक्फ व हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा इस मौके पर खासतौर पर मौजूद रहेंगे। आरिफ रऊफ ने बताया कि मास्टर ट्रेनर के माध्यम से हज यात्रियों को सऊदी अरब के हज अराकान और वहां पर उनके प्रवास के दौरान आने वाली दिक्कतों और उनके निराकरण के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही आरिफ रऊफ ने बताया कि 10 जुलाई से 18 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक विधान सभा मार्ग पर मौजूद यूपी राज्य हज कमेटी कार्यालय में हज यात्रियों को दिमागी बुखार और सीजनल इनफलुन्जा का टीका लगाया जाएगा।