Breaking
19 Oct 2024, Sat

तो इस बार रूसी हमले में पांचवी बार मारा गया बगदादी

मास्को, रूस

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उनकी सेना ने हवाई हमले के ज़रिये आईएस के सबसे बड़े नेता अबु बकर अल-बगदादी को मार गिराया है। रूस की तरफ से किए गए दावे पर अभी किसी अन्य देश ने कोई टिप्पणी नहीं है। मालूम हो कि इससे पहले भी चार बार बगदादी को मारे जाने का दावा किया जा चुका है।

दरअसल अमेरिका ने भी यही दावा किया था कि उसकी सेना ने बगदादी को मार गिराया था। रूस की एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी सेना ने मई के अंत में सीरिया के शहर मोसुल और राकाना में हवाई हमले कर आईएस नेता बगदादी मार डाला था।

एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया कि 28 मई को आईएस नेताओं की एक अहम बैठक को निशाना बनाया गया जिसमें बगदादी को मारा गया है। इस्लामी स्टेट की बैठक में अबु बकर अल-बगदादी भी मौजूद था, जिसे मार दिया गया है। आरआईए रूसी न्यूज़ एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से कहा है कि इस जानकारी की नए सिरे से कई चैनलों के माध्यम से जांच की जा रही है। अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है।