Breaking
23 Dec 2024, Mon

गाय के नाम पर गोगुंडे अब अधिकारियों को पीटने लगे

दिलीप ख़ान की फेसबुक वाल से

नई दिल्ली

ताज़ा मामला है… तमिलनाडु सरकार ने राजस्थान से 50 गायें ख़रीदी और इसके साथ 30 बछड़े भी खरीदे। इन गाय व बछड़ों को लादने के बाद जब ट्रक्स रवाना हुए तो बाड़मेर में 200 से ज़्यादा गोगुंडे पहुंच गए। एक ट्रक को जलाने की कोशिश की गई। ड्राइवर, खलासी को पीटा गया और सरकारी अधिकारियों से धक्का-मुक्की की गई।

इन गो गुंडों में 50 लोगों को गिरफ़्तार किया गया। इसके बाद स्थानीय ज़िलाधिकारी का कहना है कि ये “नशे में धुत्त एंटी-सोशल” लोग थे।

इन गुंडे-आतंकियों को नशे की ओट में जो बचाने की कोशिश हो रही है, उसी से ऊर्जा पाकर ये लोग पहलू ख़ां की हत्या करते हैं। ऑर्गेनाइज़्ड तरीक़े से NH पर 200 लोग पहुंच गए और DM नशे को बदनाम कर रहे हैं। सरकारी अधिकारी गोगुंडों के पक्ष में ख़ुद सरकार के ख़िलाफ़ खड़ा है।