Breaking
26 Nov 2024, Tue

स्लॉटर हाउस बंदी के खिलाफ AIMIM कार्यकर्ताओं का अनशन

इलाहाबाद, यूपी

यूपी में योगी सरकार द्वारा अवैध स्लॉटर हाउस को बंद किए जाने का मामला राजनीतिक रंग ले रहा है। एक तरफ जहां हाईकोर्ट ने इस बंदी के खिलाफ अपना फैसला सुनाया है वहीं इलाहाबाद में कई स्लॉटर हाउस अब भी बंद पड़े हैं। इन स्लॉटर हाउसों की बंदी के खिलाफ एमआईएम लगातार प्रदर्शन कर रही है। अब पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनशन शुरु किया है।

एमआईएम ने ये अनशन जुमे के दिन से शुरु किया है।

अनशन पर बैठे एमआईएम कार्यकर्ताओं का कहना है कि दो महीने से स्लॉटर हाउस बंद होने से तमाम लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे लोगों के परिवार भुखमरी के करीब हैं। लोगों के पास कोई दूसरा रोज़ी-रोटी का ज़रिया इतनी जल्दी नहीं मिल रहा है। ऐसे में कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार को चाहिए कि वह बंद पड़े स्लॉटर हाउस को लाइसेंस जारी करें। ताकि इनसे जुड़ें लोगों को रोजगार का इंतजाम हो सके।

अनशन करने वालों में अफसर महमूद, इफ़्तेख़ार अहमद, दानिश, मोहम्मद समी, रिफअत ज़ैदी, अलेमीन, मुजीब, मोबीन, अदीब समेक दर्जनों लोग शामिल हैं। इस अनशन में स्लॉटर हाउस बंद होने से बेरोजगार हुए लोग और उनके परिवार वाले भी शामिल है।