आज़मगढ़, यूपी
एमआईएम के सीनियर नेता और आज़मगढ़ में पार्टी के ज़िलाध्यक्ष कलीम जामई ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। कलीम जामई एमआईएम में शुरुआती दिनों से ही जुड़े थे। यूपी में जब पार्टी ने जब अपना कदम बढ़ाया था तो उस कोर टीम में कलीम जामई भी थे। कलीम जामई ने इस्तीफे की वजह निजी बताई है और कहा है कि वह अपने कारोबार की वजह से सक्रिय राजनीति से दूर हो रहे हैं। पार्टी के सूत्रों की माने तो यूपी में पार्टी की हार के बाद पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
कलीम जामई ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वो अपने सभी मित्रों और शुभचिंतको से बड़े दुख से कहना चाहते हैं कि वह एमआईएम के सभी पदों को छोड रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि अपने निजी कारोबार में व्यवस्तता के चलते वह सक्रिय राजनीति में अलग हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपने लिए दुआ की अपील की है। सोशल मीडिया पर उन्होंने ये भी लिखा है कि वह एमआईएम के कार्यकर्ता की हैसियत से बने रहेंगे।
कलीम जामई एमआईएम की यूपी की कोर टीम के सदस्य थे। आज़मगढ़ में वह काफी सक्रिय रहते थे और कई मामलों में आगे निकल बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। नके खिलाफ पुलिस ने कुछ मामलों में केस बी दर्ज किया था लेतकिन कलीम जामई कभी पीछे नहीं हटे। कलीम जामई के सक्रिय न रहने से पार्टी पर बड़ा असर पड़ेगा।