Breaking
17 Oct 2024, Thu

सुकमा में शहीद हुए जवानों को SDPI ने श्रद्धांजलि दी

बूंदी, राजस्थान

छतीसगढ़ के सुकमा में सेना के जवानों पर नक्सलियों के हमले में 26 जवान शहीद हो गए थे। इसके खिलाफ पूरे देश में गुस्सा देखा गया और बारी संख्या में लोगों ने इन जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में एसडीपीआई ने भी सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

एसडीपीआई की बूंदी युनिट के कार्यकर्ता शहर के अहिंसा सर्किल पर इकठ्ठा हुए। इन कार्यकर्ताओं का नेतृत्व बूंदी ज़िलाध्यक्ष अनीस अंसारी कर रहे थे। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में केंडल जलाकर श्रद्धांजलि पेश कर संवेदना व्यक्त की और शहीदों को याद किया।

बूंदी ज़िले के एसडीपीआई के ज़िलाध्यक्ष अनीस अंसारी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए कम है।