Breaking
23 Dec 2024, Mon

‘योगी राज़ में बीजेपी के सांसद और विधायक कर रहे गुंडागर्दी’

अब्दुल कय्युम

लखनऊ, यूपी
कानून व्यवस्था को लेकर मौजूदा सरकार पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हिन्दू युवा वाहिनी, विहिप और बजरंग दल जैसे संगठन ही नहीं सरकार के मौजूदा सांसद और विधायक खुलेआम गुंडागर्दी करने मे कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद ने कहा कि टोल टैक्स या मामूली बातों को लेकर खुलेआम गुंडागर्दी करते सबको नज़र आ रहे हैं, लेकिन नवनिर्वाचित बीजेपी की सरकार को कुछ नही दिख रहा है। उनके नेता मंत्री लोग सीना तानकर निकल जाते हैं और कोई बोलने वाला नहीं है। दरअसल बीजेपी के नेता सत्ता के नशे में हैं।

किसानों के कर्ज माफी पर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सभी किसानों ने बीजेपी को जिताया और अब किसानों को ही किनारे कर दिया गया। किसानों के कर्ज़ामाफी की घोषणा विधान सभा चुनाव प्रचार में बीजेपी ने किया था लेकिन अभी तक कोई कर्ज़ माफ़ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र और बुंदेलखंड के किसानों के हालात में बहुत अंतर है, इसीलिए बुंदेलखंड के किसानों को अतिरिक्त पैकेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि कुकुट पालन, बकरी, भैंस, मछली पालन जैसे लघु उद्योग के लिए किसान कर्ज़ लेता है। सरकार को उसे माफ़ करना चाहिए।

छत्तीसगढ़ के सुकमा क्षेत्र में हुए नक्सली हमले पर पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को निशाना बनाते हुए डॉ मसूद अहमद ने कहा कि हर नक्सली हमलों के बाद मोदी और राजनाथ सिंह यह कह कर छुटकारा पा लेते हैं कि देश के जवानों का बलिदान भुलाया नहीं जायेगा जबकि वे खुद ही देश के सपूतों का बलिदान भुला देते हैं। असल तो ये है कि तीन वर्षों केंद्र सरकार कोई सफल और सुरक्षित कार्य योजना बनाने मे फेल रही है।