Breaking
23 Dec 2024, Mon

नवादा में मुसलमानों पर तांडव: इन्साफ अभी बाक़ी है

तनवीर आलम की फेसबुक वाल से

मुंबई, महाराष्ट्र

#इंसाफ_इन्डिया :

खबरें आ रही हैं कि बिहार राज्य के नवादा में मुसलमानों पर तांडव मचाने वाले सभी पुलिस बल (पैंथर्स ग्रुप) का ट्रांसफर नवादा ज़िले से बाहर कर दिया गया है। हम इस तांडव का आदेश देने वाले ज़िलाधिकारी (डीएम), इस तांडव में संयुक्त रूप से शामिल होने वाले पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत तमाम तांडव मचाने वाले पुलिस बल (पैंथर्स ग्रुप) पर कानूनी कार्रवाई से कम पर सहमत नही हैं।

ज़िला प्रशासन के विरुद्ध संघर्ष में शामिल होने वाले तमाम संगठनों (इंसाफ इन्डिया, मजलिस-ए-उलेमा, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इन्डिया, न्याय मंच, जेएनयू में समाजिक न्याय के लिये लड़ाई लड़ने वाले छात्र नेता) से हम अपील करते हैं कि आप लोग इस संघर्ष को तेज करें। हम अपनी माँग पर अटल हैं। हमारे संघर्ष के कारण ज़िला प्रशासन दबाव में आ चुका है। राज्य सरकार चारो तरफ से अपने को घिरती दिख रही है।

नीतीश सरकार की ओर से मामले को ठंडा करने की कोशिश जारी है लेकिन हम सिर्फ और सिर्फ कार्रवाई चाहते हैं। हम अब राज्य सरकार पर हल्ला बोल करने की तैयारी के साथ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।

नीतीश जी… सेक्यूलरवाद और सांप्रदायिकता एक साथ नही चलेगा। सामाजिक न्याय के नाम पर फांसीवाद नही चलेगा।

Mustaqim Siddiqui
राष्ट्रीय संयोजक
इंसाफ इन्डिया

(तनवीर आलम समाजवादी विचारकसमाजसेवी और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संगठन महाराष्ट्रमुम्बई के अध्यक्ष हैं।)
मोबाइल- 09004955775