नई दिल्ली
सबसे सुरक्षित कही जाने वाली राजधानी दिल्ली में भी गोरक्षा के नाम पर हमले का मामला सामने आया है। राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में मिनी ट्रक में करीब एक दर्जन भैंस ले जा रहे तीन लोगों के साथ आतंकी गौरक्षकों ने जमकर मारपीट की। हमला करने वाले गौरक्षकों की तादाद करीब डेढ़ दर्जन थी। दूसरी तरफ केंद्र सरकार के अधीन दिल्ली पुलिस का कहना है कि हमला करने वाले एक NGO से जुड़े हैं। पुलिस ने दोनों ही तरफ से मामला दर्ज कर लिया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शनिवार रात तकरीबन 11:30 बजे फोन कर घटना की सूचना दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि तीन लोगों को बुरी तरह मारा-पीटा गया है। पुलिस ने मिनी ट्रक को जानवरों समेत कब्ज़े में ले लिया और तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले आई। दूसरी तरफ मारने वाले गौरक्षक भाग चुके थे।
पुलिस के मुताबिक तीन लोग एक वाहन में भैंसें लेकर जा रहे थे। इन लोगों के पास भैसों को लेजाने का वैध पेपर था। वे भैंसों को एक वैध कत्लखाने में ले जा रहे थे। तभी आतंकी गौरक्षकों ने उन पर हमला कर दिया और बुरी तरह से मारा-पीटा। पुलिस ने इन्हें पीपल फॉर ऐनिमल्स (PFA) से जुड़ा बताया है। वहीं इस मामले में शामिल गौरव गुप्ता पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है।