Breaking
23 Dec 2024, Mon

‘नवादा में मुसलमानों पर नीतीश की पुलिस का कहर टूटा’

नवादा, बिहार

तनवीर आलम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह एएमयू ओल्ड ब्वाएज एसोसिएशन मुंबई के अध्यक्ष हैं। उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर मुस्तकीम सिद्दीकी की पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में बताया गया है कि नवादा में पुलिस मुसलमानों घरों में घुस कर मार-पीटा, औरतों, बच्चों और बूढ़ों को भी काफी बुरी तरह मारा-पीटा गया है।

Mustaqim Siddiqui के वाल से: नवादा रिपोर्ट

#इंसाफ_इन्डिया :

आज नवादा में हूँ… आज 12 बजे दिन में पहूँचा हूँ, यहां पुलिस तांडव का नंगा नाच देखने मिला। ज़िसमे महिला, बच्चों समेत वृद्ध पर पुलिस ने अत्याचार की सीमा को लान्घ दिया है। घर-घर में घुस कर पुलिस ने क्रूरतापुर्वक आम लोगों को पीटा है। समय के अभाव में हम लगभग 20 पीड़ित परिवार से घर-घर जा कर मिले। जबकि सैकड़ों परिवार से मिलना बाकी है।

10 से 12 साल के बच्चे को भी पीट-पीट कर नवादा जेल में बंद कर दिया गया है। आज ऐसा लगा कि बिहार में नीतिश की सरकार की पुलिस संघी मानसिकता पर काम कर रही है। लगातार 3-3 घंटे की दो बैठक हो चुकी है। नवादा वासियों में काफी आक्रोश है। कई ज़गहों में आँखों से आँसू निकल गया है। इंसाफ इन्डिया ने बिहार में एक बड़े आंदोलन की तैयारी करने का फैसला लिया है l

अभी एक और बैठक करनी है इसलिये विशेष जानकारी कुछ देर बाद।

Mustaqim Siddiqui
राष्ट्रीय संयोजक
इंसाफ इन्डिया l

(तनवीर आलम समाजवादी विचारकसमाजसेवी और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संगठन महाराष्ट्रमुम्बई के अध्यक्ष हैं।)
मोबाइल- 09004955775

One thought on “‘नवादा में मुसलमानों पर नीतीश की पुलिस का कहर टूटा’”

Comments are closed.