Breaking
23 Dec 2024, Mon

पूरी दुनिया में है सऊदी अरब के खजूर की डिमांड

मदीना, सऊदी अरब

रेगिस्तानी जमीनों पर उगने वाले खजूर गल्फ के कई मुल्कों में पैदा होते हैं। ये मुल्क खजूर का निर्यात करके विदेश से बड़ी रकम कमा रहे हैं। इनमें सऊदी अरब की हिस्सेदारी ज़्यादा है। सऊदी अरब ने इस साल खज़ूर के निर्यात में काफी उछाल आया है। साल 2016-17 की बात की जाए तो पिछले 11 महीने में सऊदी अरब ने खजूर निर्यात में 37 फीसदी का इज़ाफा किया है।

सऊदी अरब के स्टैटिक्स मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल करीब 90 हज़ार टन खजूर सऊदी अरब से दुनिया के हर हिस्से में निर्यात की गई है। ये पिछले साल करीब 66 हज़ार टन निर्यात की गई थी। इनमें मदीना शहर से सबसे ज़्यादा यानी 20 हज़ार टन खजूर निर्यात की गई है। ये सऊदी अरब के कुल निर्यात का 22 फीसदी है।

सऊदी स्टैटिक्स मंत्रालय ने बताया कि पिछले साल सऊदी अरब में हज और उमरा के लिए करीब 90 लाख लोग आए थे। इन यात्रियों ने करीब 45 हज़ार टन खजूर खरीदी और अपने साथ ले कर गए। खजूर के व्यापारी सुल्तान सालेहीन ने बताया कि अगर सरकार डेट फेस्टिवल या इससे जुड़े दूसरे कार्यक्रम करे तो खजूरों का निर्यात और बढ़ाया जा सकता है। दरअसल सऊदी अरब फिलहाल मंदी के दौर से गुज़र रहा है ऐसे में खजूर निर्यात विदेशी मुद्रा कमाने के लिए एक बड़ा साधन हो सकता है।