लखनऊ, यूपी
हज- 17 के लिए यूपी से जाने वाले हज यात्रियों के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख में इज़ाफा कर दिया गया है। इस बार यूपी से कुल 29,017 हज यात्री जाएंगे। हज यात्री खर्च की 81,000 रुपये की पहली किस्त 13 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने किस्त जमा करने की तिथि में आठ दिनों का इजाफा कर दिया है।
स्टेट हज कमेटी के उप कार्यपालक अधिकारी तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि हज खर्च की पहली किस्त जमा करने की आखिरी तिथि 5 अप्रैल थी जबकि बैंक रसीद व अन्य प्रपत्र जमा करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल थी। अब हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज खर्च की पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल कर दी है।
तनवीर अहमद ने कि हज यात्री हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर अपना कवर नंबर डालकर बैंक रेफरेंस नंबर जान सकते हैं। हज आवेदन फॉर्म के साथ बुकलेट में उपलब्ध हरे रंग की पे-इन स्लिप पर हज यात्री अपना बैंक रेफरेंस नंबर, कवर नंबर लिखकर हज खर्च की पहली किस्त हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 32175020010 fee type-25 में व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 318702010406009 haj account में किसी भी शाखा में जमा करना होगा।
इसके बाद उसकी रसीद, मूल पासपोर्ट के साथ एक रंगीन फोटो (जिसका बैकग्राउंड सफेद हो) और पंजीकृत एमबीबीएस डॉक्टर का फिटनेस प्रमाणपत्र स्टेट हज कमेटी, 10-ए विधानसभा मार्ग कार्यालय में जमा करना होगा।
हज कमेटी के उप कार्यपालक अधिकारी तनवीर अहमद ने बताया कि वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर ई-पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है। अन्य जानकारी हेल्पलाइन नंबर-0522-2617120, 8009091139, 9839051096, 9450022717, 7084442698, 9651909596, 9044525886, 9532730693, 9918966447 पर किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।