लखनऊ, यूपी
एमआईएम यूपी के प्रदेश महासचिव सैयद रफत रिज़वी ने कहा है कि अगर बीजेपी या मेदी माफी मांगे तो बाबरी मसले का हल निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुसलमान बाबरी मस्जिद की जमीन छोड़ देंगे अगर बीजेपी और उसके संगठन ये वादा करें वि वह दूसरी विवादित मस्जिदों पर न तो कोई बयान देंगे और न ही कोई दावा करेंगे।
एमआईएम प्रदेश महासचिव सैयद रफत ज़ुबेर ने ये बातें राजधानी लखनऊ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं। रफत ज़ुबेर ने बाबरी मस्जिद विवाद पर तीन सूत्रीय फार्मूला पेश किया। उन्होंने कहा कि फार्मूले का पहली बात ये है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी या बीजेपी देश के मुसलमानों से बाबरी मस्जिद की शहादत पर माफी मांगे। उन्होंने कहा कि जो लोग बाबरी मस्जिद के शहादत के लिए ज़िम्मेदार हैं ये फिर जिनके खिलाफ केस चल रहा है वो सबके सामने माफी मांगे।
सैयद रफत रिज़वी ने कहा कि फार्मुले की दूसरी बात ये है कि देश में जिन मस्जिद, ईदगाहों, कब्रिस्तानों को लेकर विवाद चल रहा है। वहां से बीजेपी और उनके संगठन दावा छेड़ दें। इन जगह के लिए विवादित बयान न देने का वादा करें। तीन सूत्रीय फार्मूले में तीसरी बात ये कही गई है कि अगर ऊपर की दो बातें बीजेपी मान लें तो मुसलमान बाबरी मस्जिद की जगह छोड़ देगा। बाबरी मस्जिद की जितनी जमीन हैं उसे अयोध्या के मुसलमानों से बात करके उन्हें दी जाए और मस्जिद बनाने में सहयोग दिया जाए।
सैयद रफत ने कहा कि उनका ये फार्मूला अभी तक किसी के पास नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस फार्मूले पर उन्होंने कई मौलानाओं, दानिशवरों समेत मुसलमानों के हर खित्ते से बात की है और करीब सभी लोग इस पर सहमत हैं। उन्होंने कहा कि उनके इस फार्मूले पर पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी सहमत होंगे।