लखनऊ, यूपी
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री और कद्दावर मुस्लिम नेता आज़म खान एक मामले में बुरे फंस गए हैं। आज़म खान के खिलाफ हीकोर्ट की लखनऊ पीठ ने वारंट जारी किया गया है। ये वारंट उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए जारी किया गया है। इस वारंट के ज़रिए उन्हें 5 मार्च तक कोर्ट में पेश करने के लिए कहा गया है।
राजधानी लखनऊ में हाईकोर्ट की पीठ ने एक मामले में आज़म खान के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया है। दरअसल आज़म खान यूपी जल निगम के चेयरमैन हैं। यहां पर एक कर्मचारी की तरप से कोर्ट में मामला चल रहा है। इसी मामले में आज़म खान के खिलाफ वारंट जारी कर उन्हें 6 मार्च को तलब किया है। इससे पहले हाईकोर्ट द्वारा बुलाए जाने के बावजूद भी आज़म खान उपस्थित न होने पर कोर्ट ने यह कार्रवाई की है।
हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर जल निगम के इंजीनियर के सेवा सम्बन्धी मामले में मंत्री आज़म खान, जल निगम के प्रबंध निदेशक और मुख्य अभियंता को तलब किया था पर आज़म आकन नहीं पहुंचे थे। अब कोर्ट ने स मामले पर सख्त रुख अख्तियार किया है। आज़म खान के वकील के कहना है कि वह चुनाव में व्यस्त हैं और जल्द ही कोर्ट का जवाब देंगे।