सिद्धार्थनगर, यूपी
निर्बल शोषित हमारा आम दल यानी निषाद पार्टी ने ज़िले की दो सीटों से उम्मीदवारों के नाम एलान कर दिया। सिद्धार्थनगर में निषाद पार्टी ज़िलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहनी ने जारी एक बयान में बताया कि निषाद पार्टी और पीस पार्टी संयुक्त रूप से विधान सभा बाँसी से मोहम्मद उमर खाँ के नाम का एलान किया गया है, जबकि कपिलवस्तु विधान सभा (सुरक्षित) से प्रो हरीप्रसाद पासवान उम्मीदवार होंगे।
ज़िलाध्यक्ष साहनी ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम का एलान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद के निर्देशानुसार किया गया है। बांसी से चुनाव मैदान में उतरे मोहम्मद उमर खां ज़िला पंचायत सदस्य है। उम्मीदवारों के नाम के एलान के बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है।
ज़िलाध्यक्ष श्याम साहनी ने बताया कि 70 वर्षों से इस देश का शोषित, निर्बल, वंचित और मुसलमान समाज सभी पार्टियों को केवल वोट देने का काम किया। इन पार्टियों ने इस समाज को उनका हक और अधिकार आज तक नहीं दिया। इसी उद्देश्य से निषाद पार्टी और पीस पार्टी ने पूरे प्रदेश में गठबंधन करके सरकार बनाओ-अधिकार पाओ नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरी है।
मोहम्मद उमर खाँ का काफी लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है। वो नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी में करीब 13 साल तक रहे। उमर खां पीस पार्टी सिद्धार्थनगर के ज़िलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। अब निषाद पार्टी सिद्धार्थ नगर बांसी विधानसभा से उम्मीदवार हैं।
मोहम्मद उमर खां और प्रो हरिप्रसाद पासवान को उम्मीदवार बनाये जाने पर ज़िला महासचिव मुसाफिर निषाद, उपाध्यक्ष रामेश्वर निषाद, पूर्व प्रधान अनिल सहानी, मनोज निषाद, ध्रुव यादव वंदे लोधी, कौलेश्वर पासवान, रियाजुद्दीन, शेखर पासवान, मोहम्मद हसन सिद्दीकी, मुस्तकीम अहमद समेत दर्जनों लोगों ने उम्मीदवारों और दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी है।