फरियाद मेकरानी
संतकबीरनगर, यूपी
एक बड़े राजनीतिक फेरबदल में बीएसपी को भारी नुकसान हुआ है। पार्टी के पूर्व विधायक रहे मोहम्मद ताबिश खान एमआईएम में शामिल हो गये है। एमआईएम के यूपी के महासचिव सैय्यद रफत रिजवी ने ताबिश खान को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर पार्टी के महासचिव सैय्यद रफत रिजवी ने बताया कि यूपी के चुनाव में जहां मुसलमान मज़बूती से लड़ सकता है मौजूदा राजनीतिक दल वहां उसे टिकट नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ताबिश खान के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को पूर्वांचल में मज़बूती मिलेगी। पार्टी में शामिल होते के बाद ताविश खान को संतकबीरनगर ज़िले की मेंहदवाल विधान सभा से उम्मीदवार बनाया गया है।
मालूम हो कि ताबिश खान साल 2007 में बीएसपी की तरफ से खेसरहा विधान सभा चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। पूर्व विधायक ताबिश खान के मेंहदावल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया। खलीलाबाद विधानसभा से उम्मीदवार हाजी तफ़्सीर अहमद स्वागत करते हुए कहा कि ताबिश खान के आने से पूरे ज़िले में पाटी क़ो और मजबूती मिलेगी। इसके साथ-साथ मेंहदावल और खलीलाबाद की सीटों पर पार्टी जीत दर्ज करेगी। दोनो सीट फादय मिलेगा।