अलीगढ़, यूपी
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने वरिष्ठ और सक्रिय नेता तबरेज़ अहमद ख़ान को अलीगढ़ यूनिट का अध्यक्ष बनाया है। तबरेज़ को अध्यक्ष बनाए जाने का एलान पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष तमीम साहब ने किया। इसके साथ ही तबरेज़ क़ान को ज़िला कार्यकारिणी के गठन का अधिकार दे दिया गया है। ये जानकारी पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में दी गई।
नए ज़िलाध्यक्ष तबरेज अहमद खान पद ग्रहण करने बाद बाद पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जो कार्यकर्ता पहले से पार्टी से जुड़े हैं, उन्हें सम्मान के साथ अपनी टीम में जगह दें। हर हदाधिकारी अपनी टीम में दस लोगों को शामिल करें।
तबरेज़ ख़ान ने कहा कि अज पूरे मुल्क में कहीं धर्म के नाम पर तो जाति के नाम पर सियासत हो रही है। उलेमा कौंसिल को इससे ऊपर उठकर विकास की बात करनी है और लोगों की समस्यओं को हल करने में मदद करनी है। पार्टी के कार्यकर्ता हर गांव और शहर के हर गली में पहुंचें और लोगों की समस्याओं के हल के लिए संघर्ष करें। इसके साथ ही आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने में मदद करें।
इस मौके पर पार्टी के पश्चिमी यूपी यूनिट के यूथ अद्यक्ष मुदस्सिर, पार्टी के नेता महबूब रहमान, निसार, अरमान, अब्दुल्ला, इरशाद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।