जौनपुर, यूपी
कड़ाके भरी ठंड और गलन में गरीब और ज़रुरतमंद लोग सबसे ज़्यादा परेशान हैं। ऐसे में नके पास ठंड से बचने के लिए न तो गर्म कपड़े हैं और न ही ओढ़ने के लिए कंबल और रजाई। ऐसे में अगर कोई संगठन इनकी मदद को आगे आए और इनकी बढ़ चढ़ कर मदद करें तो ये समाज के लिए न सिर्फ बेहतर काम होगा बल्कि दूसरों के लिए सबक भी। ऐसे करने वालों को दिली शुकून मिलता है। ये बातें सैय्यद ताहिर ने कही जो अल-फलाह वेलफेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
अल-फलाह वेलफेयर सोसायटी ने कार्यक्रम का आयोजन ज़िले के खेतासराय कस्बे में बीएम अस्पताल के बगल में आयोजित किया गया। इस मौके पर गरीब, असहाय 200 परिवारों को कंबल बांटा गया। कार्यक्रम में डॉ एमएस खान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सैय्यद ताहिर ने कहा कि ज़रुरतमंदों, असहायों, और विकलांगो की मदद करना और सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत काम है। गलन भरी कड़ाके ठण्ड से बचने के लिए कम्बल वितरण का कार्य किया गया जिससे गरीब व असहाय व्यक्ति को भी इस गलन भरी ठण्ड से राहत मिल सके। तथा गरीबों की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है।
इस दौरान सरफ़राज अहमद, डॉ सालिम, साजिद ख़ान, शकील आतिश, इंतज़ार आतिश, नवाब अहमद, मज़हरुल इस्लाम, रणजीत मौर्या, विजय कुमार, फिरोज अहमद, मोनू, संजय कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गुफरान अब्बासी ने किया। कार्यक्रम के अंत आयोजक फहीम अहमद ने सबका आभार प्रकट किया।