मोहम्मद शारिक ख़ान
जौनपुर, यूपी
हाल ही में महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव में एमआईएम को एमएनएस से ज़्यादा सफलता मिली है। एसआईएम ने ने कई शहरों में अच्छी सफलता हासिल की है। एमआईएम ने कुल 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे इसमें 40 पर जीत दर्ज की है। एमआईएम की मिली जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई और आतिशबाज़ी भी की।
इससे पहले नगर अध्यक्ष अयाज़ अहमद और स्टूडेंट के अध्यक्ष आशिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। ये जुलूस पार्टी के कार्यालय पहुंचा। यहां पर पहले से मौजूद ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी को सभी लोगों ने मिठाई खिलाई और मुबारकबाद दी। इस मौके पर इमरान बंटी ने कहा कि महाराष्ट्र की जीत ऐतिहासिक है और ये जीत यूपी में टॉनिक का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाए और पार्टी को हर हाल में जीत दिलाएं।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, नगर सचिव अजीम. तारिक, फज़लिर्रहमान, शिवम शर्मा, बेलाल, सल्ली शाकिब, महमूद अन्सारी, समेत की लोग शामिल थे।